मध्यप्रदेश में फिल्म की 50 फीसदी शूटिंग करने पर एक करोड़ रुपए का अनुदान देगी सरकार

मध्यप्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने 'मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति- 2020' को लागू कर दिया है। इसके तहत मध्यप्रदेश में फिल्म बनाने वालों को अनेक रियायतें प्रदान की जाएंगी। मार्च में इंदौर में आईफा अवार्ड का आयोजन होने वाला है। तीन दिन चलने वाले बाॅलीवुड के इस मेगा इवेंट में फिल्म से जुड़ी 5 हजार हस्तियां पहुंचेगी। राज्य सरकार का मानना है कि फिल्मों की शूटिंग बढ़ने से राज्य के पर्यटक स्थलों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। नीति में फिल्मों के लिए प्रदेश को देश का 'सेंट्रल हब' बनाने के प्रयास भी किए गए हैं।


नई फिल्म पर्यटन नीति के अनुसार, फिल्म निर्माण के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर फिल्म निर्माताओं और फिल्मों से जुड़े उद्योगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को फिल्मों के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलवाई जाएगी। राज्य सरकार द्वारा फिल्म शूटिंग की अनुमति की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है, जिससे प्रदेश में फिल्मों की ज्यादा से ज्यादा शूटिंग को प्रोत्साहन दिया जा सके।